कनाडा में हत्या की गई प्रभलीन कौर का जद्दी गांव में हुआ अंतिम संस्कार
(जी.एन.एस) ता. 14 जालंधर कनाडा के शहर सरी में हत्या कर दी गई प्रभलीन कौर का आज जालंधर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताने योग्य है कि प्रभलीन की लाश बीते दिन जालंधर पहुंची थी, जहां से उसकी लाश को लांबड़ा के जद्दी गांव चिट्टी में लाया गया। जद्दी गांव में परिवार की तरफ से अंतिम रस्में पुरी करने के बाद प्रभलीन कौर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।