कनाडा संसद में पहुंचे 18 पंजाबी सांसद, होशियारपुर की शान वखरी
(जी.एन.एस) ता. 23 होशियारपुर कनाडा में सोमवार को हुए चुनाव में कुल 388 सीटों में से 157 सीट जीतने वाली लिबरल पार्टी की सरकार एक बार फिर से जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में बनने पर पंजाबियों के लिए यह गर्व की बात है कि पिछली सरकार में 16 के मुकाबले इस चुनाव में कुल 18 सांसद बने हैं। इन 18 सांसदों में अकेले होशियारपुर जिले से संबंधित पिछली बार की