कन्नौज में डीजे का तार एलटी लाइन में छुआ, दो की मौत
(जी.एन.एस) ता 17 कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत गुगरापुर विकास खंड के सौंसरापुर गांव में अली दराज के बेटे बबलू की बरात गांव मानीमऊ जानी थी। इसके लिए रसूलाबाद, कानपुर देहात से डीजे आया था। पिकअप में डीजे लाते वक्त अचानक गांव के चौराहे के पास नई बखरी में एलटी लाइन का तार छू गया। इससे पिकअप चालक 30 वर्षीय मंगल पांडेय, उसका साथी 35 वर्षीय मोनू कुशवाहा की