कपड़े धोने के बैट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या
(जी.एन.एस) ता 12 ग्रेटर नोएडा अल्फा-2 में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजिनियर ऋचा उर्फ प्रिया की हत्या बुधवार शाम लकड़ी की थपकी (कपड़ा धोने में इस्तेमाल होने वाली बैटनुमा लकड़ी) से पीट-पीटकर की गई थी। हत्यारोपी उनका पति कुलदीप राघव मार-पीटकर उन्हें बाथरूम में ले गया और थपकी से 30 से 35 बार वारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए कमरे में लाया।