कपल का धर्म जानने के लिए सरेआम बेइज्जती, सबके सामने पैंट उतरवाई
(जी.एन.एस) ता 06 चंडीगढ़ हरियाणा के रेवाड़ी में एक दंपती को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब स्थानीय ‘धार्मिक’ संगठन ने सबके सामने बस स्टैंड पर युवक की पैंट उतरवा दी। यह संगठन उस दंपती का धर्म जानना चाहता था। कथित रूप से इस संगठन ने युवक को डराया और धमकाया। इसके बाद बस स्टैंड पर सभी के सामने उसके धर्म के बारे में बताने को मजबूर किया।