कपाल मोचन मेले में टीचर्स को वॉलंटियर के रूप में लगाने पर विवाद
(जी.एन.एस) ता. 01 यमुनानगर हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में कपाल मोचन मेला के दौरान सरकारी शिक्षकों को वॉलेंटियर्स के रूप में लगाने पर विवाद हो गया है. हरियाणा सरकार ने टीचरों को इस मेला में सेवा देने का फरमान जारी किया था. हालांकि टीचर्स असोसिएशन ने जबरदस्ती टीचरों को मेला में लगाने और उनके धार्मिक कार्य करवाने का आरोप लगाया. टीचर असोसिएशन सलाहकार जयदेव आर्या ने बात करते हुए कहा