कपिल शर्मा को दूसरी बार मिलेगा दादा साहेब फाल्के अकादमी अवार्ड
(जी.एन.एस) ता.31 कपिल शर्मा के लिए बहुत दिनों बाद एक अच्छी खबर आई है। उन्हें इस बार दादा साहेब फाल्के अकादमी अवार्ड दिया जा रहा है। बीता कुछ समय कपिल के लिए अच्छा नहीं रहा। सुनील ग्रोवर से लड़ाई और शो की गिरती टीआरपी के बीच यह ख़बर उन्हें कुछ राहत पहुंचाएगी। यह दूसरी बार हैं जब कपिल को यह अवार्ड् मिल रहा है । इस से पहले उन्हें साल