कप्तान छेत्री के साथ मेरी साझेदारी टीम के लिए अच्छी है : लालपेख्लुआ
(जी.एन.एस) ता.31 मुंबई भारतीय फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड जेजे लालपेख्लुआ ने कहा है कि कप्तान सुनील छेत्री के साथ उनकी साझेदारी टीम के लिए अच्छी है। लालपेख्लुआ ने एक जून से यहां शुरू होने जा रहे हीरो इंटरकोन्टिनेंटल कप से पहले टीम के अभ्यास सत्र से इतर एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, हमारे बीच सुनील भाई सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वे एक उदाहरण के रूप में हमारा नेतृत्व करते हैं।