कभी बॉक्सर मोहम्मद अली से किया था मुकाबला, अब जी रहे ऐसे बदहाली की जिंदगी
(जी.एन.एस) ता 13 फिरोजपुर 22 दिन से मोहाली के अस्पताल में भर्ती पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी बॉक्सर कौर िसंह को सोमवार रात छुट्टी मिल गई। 1980 में मोहम्मद अली के मुकाबले रिंग में उतरने वाले 70 साल के कौर िसंह कुछ सालों से दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। दो साल पहले उनके दिल में दो स्टंट भी डाले जा चुके हैं। विडंबना ये है कि देश को कई