कभी 10 रुपए में मन जाती थी दिवाली, आज 10 हजार रुपए भी कम
(जी.एन.एस) ता. 18 इंदौर आज से 60 साल पहले व अभी के दीपावली बाजार में काफी अंतर आ गया है। उस जमाने में चवन्नी में दो किलो गेहूं, दो लीटर दूध आ जाता था। लोग बचत का महत्व जानते थे। 10 रुपए में दीपावली का पूरा बजार हो जाता था। उसमें भी इतना सामान आता कि पूरा परिवार खुश हो जाता। पगड़ी व धोती पहनकर ही पूजा होती थी। यह