कभी 50 पैसे में देखते थे ताजमहल,47 साल में बढ़ा शुल्क
(जी.एन.एस) ता. 04 आगरा 47 साल पहले के दौर में जाएं तो उस समय मात्र आठ आने यानी 50 पैसे की टिकट लेकर लोग दिन और रात में ताजमहल का दीदार कर लिया करते थे। अब दिन में अलग और रात में (पूर्णिमा के समय खुलने पर ) भारीभरकम राशि देकर ताज देख पाते हैं। पहले ताज में गैस के हंडे जलाए जाते थे। मीनारों पर बैठकर बच्चे पढ़ा करते