Home देश मध्यप्रदेश कमिश्नर ने सेवा सहकारी समिति मार्यादित कुम्हरवाह डोड़का, बड़खेरा का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने सेवा सहकारी समिति मार्यादित कुम्हरवाह डोड़का, बड़खेरा का किया निरीक्षण
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने सेवा सहकारी समिति मार्यादित कुम्हरवाह डोड़का , बड़खेरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कुल किसानों की संख्या 260 है। अभी तक 410 किसानों ने स्लॉट की बुकिंग कराई है। शेष किसानों की संख्या 150 है। अब तक 17519.2 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।प्राप्त बारदानों की संख्या 50 हजार है। उपयोग किये गए बारदानों की संख्या 2620