कम्युनिस्ट ने पूरे देश में प्रतिवाद दिवस मनाया
जीएनएस,ताॅ 06 मार्च लखनऊ।आज क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेण्टर आॅफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) ने पूरे देश में प्रतिवाद दिवस मनाया। कल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद भाजपा सरकार ने त्रिपुरा के बैलोनिया कस्बे में स्थापित लेनिन प्रतिमा को गिरा दिया। भाजपा के इस तालिबानी काले कारनामे का एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने आज पूरे देश में कड़ा विरोध किया है। इसी कड़ी में लखनऊ में पार्टी की लखनऊ