करगिल में देश के लिए दी शहादत, शहीद स्मारक पर अभी तक दर्ज नहीं हुआ नाम
(जी.एन.एस) ता.26 गया करगिल युद्ध में विजय की कहानी लिखी गई तो शहीद होने वालों में दो नाम बिहार के गया जिले के टिकारी से भी थे। यहां के दो बेटों ने देश की आन-बान-शान पर खुद को कुर्बान कर दिया। लेकिन, दुखद बात तो यह है कि उनके नाम पटना के कारगिल चौक पर बनाए गए शहीद स्मारक पर अभी तक दर्ज नहीं हो सके हैं। गया में उनके