करधनी थाना पुलिस ने हॉस्पिटल चला रहे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया, खुद को एमडी डिग्रीधारी डॉक्टर बताता था
जयपुर (G.N.S)। शहर के वेस्ट जिले में करधनी थाना पुलिस ने एक हॉस्पिटल चला रहे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद को एमडी डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज किया करता था। झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. प्रवीण झरवाल ने करधनी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके अनुसार डॉ. विनोद कुमार शर्मा बिना किसी डॉक्टरी डिग्री के कालवाड़ रोड पर