करवाचौथ में मेहंदी का खास महत्व, यह रहेगा पूजा का शुभ मुुहूूर्त
(जी.एन.एस) ता 07 देहरादून पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति स्नेह और समर्पण भाव के साथ आस्था का पर्व करवाचौथ रविवार को मनाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को सोलह श्रंगार से सजी-धजी सुहागिनें ‘चांदनी’ की आभा लिए होंगी और बेसब्री से अपने-अपने ‘चांद’ का इंतजार होगा। करवा चौथ की तैयारी के लिए द्रोणनगरी के पलटन बाजार, धामावाला, पीपल मंडी, हनुमान चौक, झंडा बाजार में