करसोग में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियाें की मौत
(जी.एन.एस) ता. 29करसोगकरसोग में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियाें की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार गांव के साथ लगते जंगल में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से जंगल में चर रहीं 7 बकरियां इसकी चपेट में आ गईं, जिनकी मौके पर ही