कर्ज मांफी के लिए रची खुद के साथ लूट की कहानी, थाने में दी झूठी रिपोर्ट
उदयपुर। शहर में बीती रात हिरणमगरी क्षेत्र में हुई लूट की घटना प्रार्थी की रची हुई कहानी निकली। युवक ने कर्ज मांफी को लेकर लोगों की सिमपैथी हासिल करने के लिए न सिर्फ लूट की कहानी रची, बल्कि थाने में भी झूठी रिपोर्ट तक दर्ज करवा दी। पुलिस अब झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले खेरवाड़ा हाल नई बावड़ी पानेरियों की मादड़ी निवासी मनोज पटेल (24) पुत्र शंकर लाल के खिलाफ़ आईपीसी