कर्णाटक के नाटक का अंत यही है की फिर से जन मत ले सभी दल, आ देखे जरा..!
(जी.एन.एस) ता. 29सियासी उठापटक के लिए गोवा के बाद कर्नाटक याद रखा जायेंगा। एक बाद एक राजनितिक घटनाएँ ऐसी हुई की आखिर भाजपा के येदिरप्पा की सीएम बनने की ख्वाइश पूरी हुई। लेकिन विधानसभा के अध्यक्ष ने 17 बागी विधायको को अयोग्य घोषित कर येदी का खेल, लगता है की बिगाड़ दिया। यदि येदी बहुमत जित जाते है तो ये सियासी चमत्कार ही कहा जायेंगा। यदि हार गये तो….? क्या