कर्णाटक में दलों की नहीं आखिर राज्यपाल की होंगी कसौटी
कर्णाटक में आखिर वही हुवा जो होना था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐसा जादू चला की खुल जा सिम सिम….की तरह भाजपा के लिए दक्षिण भारत में प्रवेश के लिए द्वार खुला लेकिन खिड़की नहीं खुली। हालांकि द्वार के साथ खिड़की खुलना भी अनिवार्य है। कर्णाटक में बीजेपी सब से बड़ी पार्टी बनके उभर आयी लेकिन सरकार बनाने जितनी सीटों में कुछ कमी रह गई। कर्णाटक में बीजेपी सत्ता में