कर्नाटक सदन में पहले ही दिन घिरीं जयमाला, मुंह ताकती रह गई कांग्रेस
(जी.एन.एस) ता. 04 बेंगलुरु अभिनय से राजनीति में आईं 59 साल की जयमाला का कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला दिन था। बहस के दौरान जयमाला को बीजेपी नेताओं ने कई मुद्दों पर घेरा और सदन में कांग्रेस के नेता ताकते रह गए। कम सियासी अनुभव और पार्टी नेताओं का समर्थन न करना जयमाला के सामने और कई चुनौतियां पैदा कर गया। सदन में पहले ही