कलाजगत को नगीने देने वाले विभाग पर आई ताला लगाने की नौबत
(जी.एन.एस) ता.01 चंडीगढ़ देश के कलाजगत में किरण खेर, अनुपम खेर और सुनील ग्रोवर जैसे नगीने देने वाले पीयू के थिएटर विभाग के इससे बुरे दिन नहीं आ सकते। विभाग की फैकल्टी की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते ऐसी नौबत आ गई कि स्टूडेंट्स इसे ताला लगाने पहुंच गए। फैकल्टी पर भ्रष्टाचार तक के आरोप स्टूडेंट्स लगा रहे हैं। यह सब एकदम नहीं हुआ है। पिछले आठ महीने से न