कल आएंगे धर्म गुरु, 250 जवानों की तैनाती
जीएनएस, 5 मार्च, उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब कल दोपहर शहर पहुँचेंगे। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम आज से ही शुरू कर दिए हैं। सुबह बम तथा डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस अधिकारियों ने मजारे नजमी की सुरक्षा व्यवस्था जाँची। बोहरा समाज के धर्मगुरु मुफद्दल भाई साहब कल उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां 12 मार्च तक रुकेंगे। बोहरा समाज के कुतुब फातेमी