कश्मीर के फल उत्पादकों से सीधे सेब खरीदेगा नैफेड
(जी.एन.एस) ता. 11 श्रीनगर कश्मीर घाटी में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा जबरन कराए जा रहे बंद से सेब उत्पादकों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए नैफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन फेडरेशन) किसानों से बिना किसी बिचौलिए के सीधे सेब खरीदेगा। मार्केट इंटरवेंशन स्कीम (एमआइएस) के तहत नैफेड 15 दिसंबर 2019 तक खरीद की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इससे करीब सात लाख किसान लाभान्वित होंगे। नैफेड तकरीबन दो हजार करोड़