कश्मीर में जंगल राज प्रचलित है : महबूबा
(जी.एन.एस) ता.17 श्रीनगर पूर्व मुख्यमंत्री और पी.डी.पी. प्रमुखत महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में ‘जंगल राज’ प्रचलित है। अनंतनाग में चुनावी सभा से इतर महबूबा ने पत्रकारों को बताया कि कश्मीर में कोई कानून मौजूद नहीं है। एस.डी.एम. को उनके कर्मचारियों के साथ पीटा गया, राजमार्ग को बंद कर दिया गया, जेलों में कैदियों को पीटा गया, मुठभेड़ों के दौरान बरामद शवों को विकृत और रसायनों से