कश्मीर में टूरिस्ट की मौत-पीडीपी –बीजेपी सरकार बच नहीं शकती…
कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का मन किसका नहीं होता। कश्मीर भारत का स्वर्ग है लेकिन लगता है की यह अब धीरे धीरे नर्क में बदल रहा है। आतंकियो के साथ वहा के पत्थरबाज युवाओं ने भी आतंक मचा रखा है। सेना के जवान जब जब आतंकियो पर कार्रवाई करती है तब यह युवा उन पर जम कर पत्थराव करते है उनको जानसे मारने की कोशिश भी करते है।