कांगड़ा में लंपी रोग से संक्रमित 44 पशुओं की मौत
(जी.एन.एस) ता. 25धर्मशालालंपी स्किन रोग लगातार बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में पशु इस रोग की चपेट में आ रहे है। इस रोग के कारण पशुओं के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिला में लंपी रोग से संक्रमित 44 पशुओं की मौत हुई है। 44 पशुओं की मौत के साथ जिला में अब तक करीब 72 पशु मर चुके हैं। वहीं बुधवार को 1071 पशु इस