कांग्रेसियों ने महापौर को घेरा, बंगले में घुसे तथा कार के आगे लेट गए
जीएनएस, 9 मार्च, उज्जैन। आज सुबह महापौर बंगले पर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया तथा मटके फोडक़र महापौर की गाड़ी के आगे लेट गए। पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा मचा रहे कांग्रेसियों को वहाँ से हटाया। बाद में महापौर ने माधवनगर थाने पहुँचकर धरना दिया तथा प्रकरण दर्ज कराया। शहर में गंदे पानी का विरोध करने महापौर बंगले पहुँचे कांग्रेस पार्षद दल ने जबरन घुसने का प्रयास किया