कांग्रेस राज्य में पकोका कानून लागू कर मिनी इमरजेंसी लगाने की तैयारी में- सांसद चंदूमाजरा
(जी.एन.एस) ता. 07 रोपड़ श्री आनंदपुर साहिब से मेंबर पार्लियामेंट तथा सीनियर अकाली नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य में पकोका कानून लागू कर मिनी इमरजेंसी लगाने की तैयारी में है। जबकि अकाली दल इस कानून का डटकर विरोध करेगा। चंदूमाजरा रोपड़ के सरकारी अस्पताल में एमपी लैड फंड से दी गई चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने आए थे। इस