कांग्रेस विधायक ने लंबित मुआवजे की जानकारी मांगते मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोई भी प्रकरण भुगतान हेतु लंबित नहीं है
(जी.एन.एस) ता.22 रायपुर विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन कांग्रेस विधायक मोहित राम ने हाथियों से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए बीते सालों में हाथियों द्वारा किए गए जनहानि और फसल प्रकरणों के लंबित मुआवजे की जानकारी मांगी. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोई भी प्रकरण भुगतान हेतु लंबित नहीं है. मोहित राम ने सवाल किया कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत 2020- 21,2021- 22, 2022- 23 में हाथियों