कांस्टेबल को तानसेन गुटखा नहीं मिला तो अपने ही साथी पुलिस कर्मियों पर तान दी पिस्टल, निलंबित
उदयपुर,(G.N.S)। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में कांस्टेबल आनंद कुमार खराड़ी द्वारा अपने ही साथी पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है, वह भी सिर्फ तानसेन गुटखा नहीं मिलने की बात पर। पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल की इस हरकत पर उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर कांस्टेबल आनंद कुमार खराड़ी ऋषभदेव कस्बा स्थित एक दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से तानसेन गुटखे की