कांस्टेबल भती-2019 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की 9 अप्रेल को शारीरिक दक्षता व मापतील परीक्षा
जयपुर (G.N.S)। कांस्टेबल भती-2019 – चतुर्थ बटालिपन आरएसी जयपुर की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतील परीक्षा आठवीं बटालियन आरएसी ग्राउंड, मीणा वाला अलवर में 9 अप्रेल को सुबह 5 बजे से आयोजित की जा रही है। कमाण्डेन्ट,चतुर्थ बटालियन आरएसी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है। सफल अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण-पत्रों व