काजू-बादाम अखरोट खायेंगे सरकारीबाबू..कुपोषित बच्चे भले दम तोड़ दे, वाह रे हेल्थ मंत्रीजी..वाह..!
(जी.एन.एस) ता. 01बिहार में हाल ही में सरकार के दावे के मुताबिक़ लीची खाने से करीब 100 से ज्यादा बच्चे मौत के घाट उतर गये। इन निर्दोष बच्चो में एक साल के भी बच्चें थे। सवाल ये है की क्या एक साल का बच्चा लीची खा सकता है क्या…? ये बच्चे कुपोषण की वजह से भी मर गए। लेकिन सरकार ने ये बात नहीं मानी। बिहार के प्रशासनबाबु मुख्यमंत्री नितिशकुमार