कानपुरः बार चुनाव में राधाकृष्ण अध्यक्ष, भानु प्रताप बने महामंत्री
(जी.एन.एस) ता 07 कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच राधाकृष्ण पांडेय अध्यक्ष तथा भानु प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुई मतों की गिनती में राधाकृष्ण ने निकतम प्रतिद्वंद्वी श्यामजी श्रीवास्तव को 109 और भानु प्रताप ने राकेश तिवारी 149 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। उत्साह में समर्थकों ने हर्ष फायरिंग करते हुए पटाखे फोड़े। इससे वीआईपी रोड पर