कानपुर देहात:डीएम के निरीक्षण में पाये गये दोषी फार्मासिस्ट को सीएमओ ने किया निलम्बित
(जीएनएस) कानपुर देहात। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्दलपुर हवासपुर कानपुर देहात में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 15 अप्रैल को निरीक्षण किया गया। औषधि वितरण कक्ष में ड्यूटी पर उपस्थित फार्मासिस्ट विकास कुमार द्वारा एण्टीबायोटिक टेबलेट सिफेक्जिम 10 के स्थान पर 08 तथा टेबलेट पैरासीटामाॅल 15 के स्थान पर 10 दी गयी। जिसकी शिकायत मरीज ने चिकित्सालय में औचक निरीक्षण हेतु आये जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी