कानपुर:31 अगस्त तक रिक्त सीटो पर सीधे प्रवेश ले विधार्थी
(जीएनएस) कानपुर।विश्वविधालय परिसर स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस में संचालित विभिन्न पाठयक्रमो की रिक्त सीटो पर सीधे प्रवेश हेतु इच्छुक विधार्थी 31 अगस्त तक प्रवेश ले सकते है। जानकारी देते हुए बताया गया कि स्नातक पाठ्यक्रम में बीएस-सी-मेडिकल माइक्रोबायोलाी तीन वर्ष, बीएस-सी इन हयूमन नयूट्रीशन तीन वर्ष, बीएस-सी इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएस-सी योगा तथा परास्नातक पाठ्क्रम में एमएस-सी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाजी में छात्र प्रवेश ले सकते है। बताया गया