कानून के रक्षक बन गये हैं भक्षक: तेजनारायण
सपा प्रतिनिधि मण्डल ने घटना स्थल पर पहुॅंचकर ली पूरी जानकारी फैजाबाद । कानून के रक्षक भक्षक बन गये हैं। कानून के रखवालों का घिनौना चेहरा इस कदर सामने आया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के खाले का पुरवा गाॅंव की घटना से सभी का दिल दहला दिया। गत 28 जून खाले का पुरवा गाॅंव जो कि नगर निगम का वार्ड नं0-6 रामचन्द्र परमहंस में सत्ता पक्ष के दबंग लोगों के