काबिलियत है तो मामूली किरदार को बना सकते हैं खासः सलीम जैदी
(जी.एन.एस) ता. 23 देहरादून भाभी जी घर पर हैं, कॉमेडी सीरियल में नौकर ‘टिल्लू’ का किरदार निभा रहे सलीम अपने कॉमेडी अंदाज के कारण खास पहचान बना चुके हैं। नौकर ‘टिल्लू’ का ‘मालिक, मेरी पगार का क्या होगा..’ डायलॉग आज सीरियल की जान बन गया है। सलीम जैदी (टिल्लू) मानते हैं कि कोई भी किरदार छोटा या बड़ा नहीं होता। अगर आपके में काबिलियत है तो आप किसी भी मामूली