कायमगंज:लूटपाट कर तम्बाकू गोदाम में युवक की गला दबाकर हत्या
(जीएनएस) फर्रुखाबाद/ कायमगंज। तम्बाकू गोदान के चैकीदार की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इसके साथ ही बदमाशों नें गोदाम में लूटपाट भी की। सुबह जानकारी होनें पर सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी मजरा लालपुर निवासी 42 वर्षीय सोबरन सिंह पुत्र जगदीश गंगादरवाजा निवासी शशांक गुप्ता की पट्टियाँ स्थित तम्बाकू गोंदाम में चैकीदार की नौकरी करता था।