कारगिल युद्ध: जहां शहीद हुए थे कैप्टन विक्रम बत्रा, वहां पहुंच भाई ने फहराया तिरंगा
(जी.एन.एस) ता.08 द्रास परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन बत्रा ने करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य दिखाया था। उन्होंने कारगिल की पॉइंट 4875 से दुश्मनों को खदेड़कर तिरंगा लहराया था। जिस चोटी पर कैप्टन बत्रा शहीद हुए थे वहां उनके भाई विशाल बत्रा ने शहादत दिवस पर तिरंगा फहराया।