कारोबार बंद कर लामबंद हुए रोकस के दुकानदार
(जीएनएस)13 मार्च, उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में बाहर की ओर रोगी कल्याण समिति की सभी 28 दुकानों के संचालकों ने आज सुबहसे अपनी दुकानें नहीं खोली हैं। दुकानदारों का आरोप है कि कुछ लोगों ने रोकस की दो दुकानों के बीच बनी दीवार को तोडक़र अवैध रूप से दुकान चलाई जा रही है। जिला अस्पताल के बाहर रोकस की सभी दुकानें आज सुबह से बंद हैं। यहां दुकानदार लामबंद होकर