कार्डिनल जॉर्ज एलेंचेरी के खिलाफ दर्ज करें आपराधिक मामला: केरल डीजीपी
(जी.एन.एस) ता. 12 तिरुवनंतपुरम केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने चर्च लैंड डील मामले में कार्डिनल जॉर्ज एलेंचेरी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। एर्नाकुलम पुलिस कार्डिनल के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। इस बीच कार्डिनल को लेकर सीरो-मालाबार चर्च दो भागों में बंट गया है। एक धड़ा वह है जो कार्डिनल का विरोध कर रहा है वहीं, दूसरा धड़ा उनका समर्थन कर रहा है। उधर, कार्डिनल