कार्तिक पूर्णिमा पर गलताजी में हुआ महास्नान
(जी.एन.एस) ता 04 जयपुर कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा छोटी काशी में देव दिवाली के रूप में मनार्इ गर्इ। धार्मिक महत्व के इस कार्तिक माह का शनिवार को महास्नान के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर प्रदेश के सभी तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं ने स्नान कर धर्म लाभ कमाया। लोगों ने गलताजी में स्नान कर दान-पुण्य किया। कई लोग स्नान के लिए पुष्कर व अन्य सरोवरों पर