कार्बामाजेपिन, रेंटिडिन, ईबुप्रोफेन दवाइयां 50% हुईं महंगी
(जी.एन.एस) ता. 03नई दिल्लीनैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एन.पी.पी.ए.) ने कहा कि उसने तीन दवाओं कार्बामाजेपिन, रेंटिडिन, ईबुप्रोफेन के 9 निर्धारित फॉर्मूलेशन के अधिकतम मूल्य में 50 प्रतिशत की एकमुश्त वृद्धि की है। यानी अब ये दवाइयां 50 प्रतिशत महंगी मिलेंगी। इसका उद्देश्य इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। एन.पी.पी.ए. ने अपने आदेश में कहा कि इन दवाओं का इस्तेमाल शुरूआती इलाज के लिए किया जाता है और ये देश