कार खंभे से टकराई, 2 छात्रों की मौत, 3 घायल
(जी.एन.एस) ता. 20 फतेहगढ़ जी.टी. रोड चावला चौक सरङ्क्षहद में एक कार बेकाबू होकर खंभे से टकराकर पलट गई, जिस कारण 2 छात्रों की मौत हो गई तथा 3 गंभीर घायल हो गए। थाना सरङ्क्षहद के सहायक थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब में पढ़ाई कर रहे छात्र कार (नंबर पी.बी 26डी. 4636) में सवार होकर जा रहे थे कि जी.टी. रोड पर चावला चौक