कालाबाजारीः लागत 30 पर कीमत 125 रुपए किलो,ICP पर खड़े हैं अफगानी प्याज के 35 ट्रक
(जी.एन.एस) ता. 05 अमृतसर आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पिछले एक सप्ताह के दौरान 40 हजार क्विंटल प्याज का आयात हो चुका है। इसके बावजूद रिटेल में प्याज के दाम कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को रिटेल में प्याज के दाम 125 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पाकिस्तान के रास्ते हर रोज 20 ट्रक अफगानी