हिरण के शिकार में टाइगर दोषी, सलमान को ५ साल की सजा
(जी.एन.एस) ता.05 जोधपुर काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल जेल और 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जोधपुर की कोर्ट ने 1998 के इस मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया