काले जादू का डर, तांत्रिक की सलाह पर आदिवासियों ने खाली किया गांव
(जी.एन.एस) ता. 28 चिकमंगलुरु शहर के एनआर पुरा तालुक के बाले गांव के करीब 60 आदिवासी परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। वजह है एक तांत्रिक की सलाह, जिसके मुताबिक गांव में काले जादू का साया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, तांत्रिक ने गांववालों को बताया कि गांव पर किसी ने काला जादू किया जिस वजह से गांव में हाल ही में कई लोगों की मौतें हुई हैं। गांव