काले रंग के कार में आए पांच बदमाश स्कूटी सवार युवक का अपहरण कर ले गए
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र कुम्हारों के भट्टा से हिरणमगरी को जोड़ती नयी बनी सौ फीट रोड पर हनुमान मंदिर के पास बुधवार शाम काले रंग की कार में आए पांच बदमाश स्कूटी सवार युवक का अहपरण कर ले गए। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी, तब से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ जाब्ता