काशीपुर में वज्रपात के कारण छत टूटकर गिरी
(जी.एन.एस) ता. 13 काशीपुर काशीपुर में वज्रपात के कारण बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है 12 साल का बच्चा कमरे में सो रहा था इसी दौरान तेज आवाज में बिजली कड़कने के साथ वज्रपात हुआ है। कमरे के छत का प्लासट टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में बच्चे की झुलसक मौत हो गई। मृतक बालक आठ भाई-बहनों में सातवें नम्बर का था। काशीपुर में बांसफोड़ान माहल्ले